Cyient का अमेरिकी कंपनी पर बड़ा दांव! 9.3 करोड़ डॉलर की डील से शेयरों में आई जान, एक्सपर्ट्स ने बताया अब क्या होगा

Cyient का अमेरिकी कंपनी पर बड़ा दांव! 9.3 करोड़ डॉलर की डील से शेयरों में आई जान, एक्सपर्ट्स ने बताया अब क्या होगा

Cyient Shares Rise After Kinetic Technologies Acquisition

नई दिल्ली: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी साइंट लिमिटेड (Cyient Ltd) के निवेशकों के लिए गुरुवार, 18 दिसंबर का दिन खुशखबरी लेकर आया। कंपनी के शेयरों में सुबह के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई (BSE) पर साइंट का शेयर पिछले बंद भाव से करीब 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1157.60 रुपये पर खुला। इस तेजी के पीछे कंपनी द्वारा अमेरिका में की गई एक बड़ी डील है।

US कंपनी में खरीदी 65% से ज्यादा हिस्सेदारी

साइंट लिमिटेड की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, साइंट सेमीकंडक्टर ने अमेरिकी कंपनी काइनेटिक टेक्नोलोजिज (Kinetic Technologies) में 65% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। यह पूरी डील 9.3 करोड़ डॉलर में हुई है। काइनेटिक टेक्नोलोजिज एनालॉग और मिक्स्ड सिग्नल इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन के क्षेत्र में महारत रखती है।

रेवेन्यू में होगा 5% का इजाफा

इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का मानना है कि इस अधिग्रहण के बाद साइंट के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो काइनेटिक ने साल 2023 में 6.3 करोड़ डॉलर और 2024 में 3.7 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया था। साल 2025 में इसके 4.1 करोड़ डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है।

साइंट पर जेपी मॉर्गन की राय:

  • रेटिंग: ओवरवेट (Overweight)
  • प्राइस टारगेट: 1500 रुपये प्रति शेयर
  • ब्रोकरेज का मानना है कि यह डील साइंट के सेमीकंडक्टर बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।

एक साल में 44% टूट चुका है शेयर

भले ही आज शेयरों में तेजी है, लेकिन पिछला एक साल कंपनी के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बीते एक साल में साइंट का शेयर करीब 44 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 12,700 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रमोटर्स के पास सितंबर 2025 तक 23.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कैसा रहा हालिया प्रदर्शन?

सितंबर 2025 की तिमाही में साइंट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 595.70 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 143.40 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी ने 2,413.60 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,124.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। अब नई डील के बाद निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर अपने पुराने स्तर की ओर वापसी करेगा।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने