लिस्टिंग पर ही छप्परफाड़ रिटर्न! इस चिप कंपनी के शेयर में 755% का महा-उछाल, निवेशकों के पैसे हुए कई गुना

लिस्टिंग पर ही छप्परफाड़ रिटर्न! इस चिप कंपनी के शेयर में 755% का महा-उछाल, निवेशकों के पैसे हुए कई गुना

MetaX Integrated Circuits IPO Listing Gains News

मार्केट अपडेट: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बुधवार, 17 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक रहा। चिप बनाने वाली दिग्गज चीनी कंपनी मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स (MetaX Integrated Circuits) के शेयरों ने लिस्टिंग के साथ ही धमाका कर दिया है। शंघाई शेयर बाजार में कदम रखते ही इस कंपनी के शेयर 755 फीसदी तक उछल गए, जिसने निवेशकों को पहले ही दिन मालामाल कर दिया है।

बना साल का 'बेस्ट परफॉर्मिंग' IPO

मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स ने अपने आईपीओ के जरिए 585.8 मिलियन डॉलर जुटाए थे। लिस्टिंग के शानदार प्रदर्शन ने इसे 500 मिलियन से 1 बिलियन डॉलर की कैटेगरी में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला आईपीओ बना दिया है। आपको बता दें कि यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेवलपर्स के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) बनाती है, जिसकी वैश्विक बाजार में इन दिनों जबरदस्त मांग है।

रिटेल इनवेस्टर्स में मची लूट, 3000 गुना सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में किस कदर दीवानगी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम निवेशकों का कोटा करीब 3000 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने आईपीओ में शेयर का दाम 104.66 युआन तय किया था। इस जबरदस्त लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 300 बिलियन युआन के पार पहुंच गया है।

लिस्टिंग गेन

755%

मार्केट कैप

300B+ युआन

चिप सेक्टर में चीनी कंपनियों का दबदबा

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियां इन दिनों आईपीओ बाजार में छप्परफाड़ रिटर्न दे रही हैं। कुछ दिन पहले ही 'मूर थ्रेड्स टेक्नोलॉजी' के शेयर लिस्टिंग पर 400 फीसदी से अधिक चढ़े थे और महज 8 दिनों में अपने इश्यू प्राइस से 6 गुना उछल गए। मेटाएक्स की सफलता के बाद अब बाजार की नजरें चांगएक्सिन मेमोरी टेक्नोलॉजीज और यांग्त्जी मेमोरी जैसी कंपनियों पर हैं, जो जल्द ही अपनी लिस्टिंग की तैयारी में हैं।

ग्लोबल टेक वॉर के बीच चिप और सेमीकंडक्टर सेगमेंट निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा सेक्टर बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि एआई के बढ़ते चलन के कारण जीपीयू बनाने वाली कंपनियों के वैल्यूएशन में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने