पैसा दोगुना होने की आस! खिलौना कंपनी की बाजार में रिकॉर्ड तोड़ एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी

पैसा दोगुना होने की आस! खिलौना कंपनी की बाजार में रिकॉर्ड तोड़ एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों की लगी लॉटरी

K.V. Toys India IPO Listing News

मार्केट अपडेट: शेयर बाजार में सोमवार को एक और शानदार लिस्टिंग देखने को मिली। खिलौने बनाने वाली कंपनी के. वी. टॉयज इंडिया (K.V. Toys India) ने दलाल स्ट्रीट पर धमाकेदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर BSE पर 33 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि IPO में इसका इश्यू प्राइस महज 239 रुपये तय किया गया था।

लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली, लेकिन अब भी बढ़त पर

जबरदस्त लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयरों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली के चलते शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 304 रुपये के स्तर पर आ गए। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब भी 27 फीसदी से ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

352 गुना सब्सक्राइब होकर बनाया था रिकॉर्ड

के. वी. टॉयज इंडिया के आईपीओ को लेकर निवेशकों में भारी उत्साह देखा गया था। यह इश्यू कुल 352.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अलग-अलग कैटेगरी की बात करें तो:

  • रिटेल निवेशक: 376.41 गुना सब्सक्रिप्शन
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 505.19 गुना सब्सक्रिप्शन
  • संस्थागत खरीदार (QIB): 193.25 गुना सब्सक्रिप्शन

बता दें कि इस आईपीओ का टोटल साइज 40.15 करोड़ रुपये था और यह 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक बोली लगाने के लिए खुला था। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 2,86,800 रुपये का निवेश करना पड़ा था।

क्या करती है कंपनी?

साल 2009 में शुरू हुई के. वी. टॉयज इंडिया बच्चों के लिए प्लास्टिक मोल्डेड और मेटल बेस्ड खिलौने बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी एजुकेशनल और रीक्रिएशनल, दोनों तरह के खिलौने बनाती है। इनके पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रॉनिक टॉयज, बैटरी से चलने वाले खिलौने, डॉल्स, डाई-कास्ट मेटल गाड़ियां और बबल टॉयज जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने