राजस्थान की 10 साल की इस बच्ची ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, घर लाई 8वां इंटरनेशनल मेडल!

राजस्थान की 10 साल की इस बच्ची ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, घर लाई 8वां इंटरनेशनल मेडल!

Title

राजस्थान की 10 वर्षीय शतरंज प्रतिभा कियाना परिहार ने कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित 2025 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह नन्ही खिलाड़ी, जो उदयपुर के एमडीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है, अंडर-10 गर्ल्स कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल कर भारतीय शतरंज की नई नायिका बन गई है।

11 राउंड में हासिल किए 8.5 अंक

कियाना ने 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चली FIDE वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए। इस दौरान कियाना ने अपनी शुरुआती रेटिंग 1728 को बढ़ाकर 1897 तक पहुंचाया। उन्होंने क्रोएशिया, कजाकिस्तान, रूस और यूएसए की मजबूत खिलाड़ियों को हराया और दो मैच ड्रॉ भी खेले।

लगातार आठवां इंटरनेशनल मेडल

यह कियाना परिहार का आठवां अंतरराष्ट्रीय पदक है, जो उनकी निरंतरता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। इससे पहले, उन्होंने 2023 में एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप जीती थी, 2024 में नेशनल अंडर-9 चैंपियन बनीं और अप्रैल 2025 में ग्रीस में विश्व कैडेट ब्लिट्ज में भी कांस्य पदक हासिल किया था। अब नवंबर में वह कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कियाना की यह उपलब्धि भारतीय युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, जो यह साबित करती है कि छोटे से शहर से निकलकर भी कड़ी मेहनत से विश्व मंच पर बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने