भाई सेना के ऑपरेशन में हुआ था शहीद, बहन की शादी में बटालियन पहुंची, जवानों ने निभाई भाई की सारी रस्में!

भाई सेना के ऑपरेशन में हुआ था शहीद, बहन की शादी में बटालियन पहुंची, जवानों ने निभाई भाई की सारी रस्में!

Title

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बेहद भावुक कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यहां शहीद जवान आशीष कुमार की बहन की शादी में उनकी बटालियन के जवान भाई बनकर पहुंचे और उन्होंने भाई की कमी को पूरी करते हुए सारी रस्में निभाईं।

भावुक नजारा देख गमगीन हुआ पूरा गांव

इंडिया टुडे से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सिरमौर जिले के भरली गांव की है। इसी गांव के आशीष कुमार भारतीय सेना में जवान थे, जो पिछले साल सितंबर 2024 में अरुणाचल प्रदेश में 'ऑपरेशन अलर्ट' के दौरान शहीद हो गए थे। गुरुवार, 2 अक्टूबर को उनकी बहन की शादी थी।

बहन को शहीद भाई की कमी महसूस न हो, इसलिए आशीष की रेजिमेंट के जवान और आसपास के कई रिटायर्ड सैनिक शादी में पहुंचे। जवानों ने आशीष के भाई का फर्ज अदा करते हुए शादी की सारी रस्में निभाईं। यह भावुक नज़ारा देखकर दुल्हन और उसके परिवार वाले गमगीन हो गए।

वर्दी में मंडप तक लेकर गए जवान

शादी के वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब दुल्हन मंडप की ओर जा रही थी, तब भाइयों की तरह सेना की वर्दी पहने जवान उसके साथ चल रहे थे। दुल्हन को विदा करने भी आशीष की रेजिमेंट के जवान और पूर्व सैनिक पहुंचे। जवानों ने बहन को कई उपहार भी दिए। यह घटना सेना के हमारे जवानों के बीच के अटूट बंधन और भाईचारे को दिखाती है। बता दें, आशीष के दो सगे भाई भी हैं, जो घर पर खेती से अपना जीवन यापन करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने