पानी के अंदर 29 मिनट तक रोकी सांस, बना डाला 'सुपरह्यूमन' वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें कैसे किया ये कमाल

पानी के अंदर 29 मिनट तक रोकी सांस, बना डाला 'सुपरह्यूमन' वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें कैसे किया ये कमाल

Title

क्रोएशिया के फ्रीडाइवर विटोमिर मारिचिक ने एक ऐसा धमाकेदार विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। 14 जून 2025 को ओपाटिजा के एक होटल पूल में, उन्होंने शुद्ध ऑक्सीजन लेने के बाद पानी के अंदर पूरे 29 मिनट और 3 सेकंड तक अपनी सांस रोककर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

विटोमिर ने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि अपने ही देशवासी बुदीमीर शोबात का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुदीमीर ने 2021 में 24 मिनट 11 सेकंड तक सांस रोककर यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे विटोमिर ने पूरे 5 मिनट से ज्यादा के अंतर से पीछे छोड़ दिया।

एक ही सांस में 107 मीटर की अंडरवॉटर वॉक

विटोमिर की यह उपलब्धि 'ऑक्सीजन-असिस्टेड स्टैटिक अप्निया' कैटेगरी में दर्ज की गई है, जहां फ्रीडाइवर ऑक्सीजन लेने के बाद सांस रोकते हैं। विटोमिर सिर्फ यही नहीं, बल्कि कई और रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। 2022 में उन्होंने एक ही सांस में 107 मीटर की अंडरवॉटर वॉक करके सबको हैरान कर दिया था। बिना ऑक्सीजन के उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 मिनट 8 सेकंड का है, जो एक सामान्य इंसान के 30-90 सेकंड से कहीं ज्यादा है।

इस तरह के रिकॉर्ड बनाने के पीछे विज्ञान भी काम करता है। शुद्ध ऑक्सीजन लेने से खून में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे दिमाग को लगता है कि सांस लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि, यह बहुत खतरनाक भी हो सकता है, इसलिए इसे मेडिकल सुपरविजन में ही किया जाता है। विटोमिर की यह उपलब्धि उनकी जबरदस्त शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रमाण है, जो हमें सिखाती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने