प्रेमी के साथ रहने के लिए मां ने 3 साल की बेटी को लगाया दांव पर, झील में धकेलकर ले ली मासूम की जान

प्रेमी के साथ रहने के लिए मां ने 3 साल की बेटी को लगाया दांव पर, झील में धकेलकर ले ली मासूम की जान

Title

राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी 3 साल की मासूम बेटी की जान ले ली। पुलिस ने इस जघन्य वारदात का खुलासा कर दिया है और आरोपी मां अंजलि और उसकी एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

अजमेर के पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रकाश ने बताया कि बुधवार को आना सागर झील में 3 साल की बच्ची का शव मिला था, जिसकी पहचान काव्या के रूप में हुई। इससे पहले मंगलवार रात को काव्या की मां अंजलि ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में सामने आया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे अंजलि अपनी साथी प्रिया के साथ बेटी को लेकर झील की तरफ जा रही थी, लेकिन जब वे वापस लौटीं, तो काव्या उनके साथ नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया कि मां ने ही अपनी बेटी की हत्या की है।

लिव-इन रिलेशन बन रहा था रुकावट

पुलिस की पूछताछ में अंजलि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अपने प्रेमी अल्केश गुप्ता के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। दोनों वाराणसी के रहने वाले हैं। अंजलि पहले शादीशुदा थी, लेकिन पति को छोड़कर बेटी के साथ अल्केश के पास अजमेर आ गई थी।

अंजलि के अनुसार, उसकी बेटी काव्या उसके और अल्केश के रिश्ते में बाधा बन रही थी। अल्केश भी कई बार बेटी को लेकर अंजलि को ताने मारता था, जिससे परेशान होकर उसने अपनी बेटी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

झील में धकेलकर भाग गई मां

अंजलि ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे वह काव्या को लेकर आना सागर झील पहुंची। वहां उसने अपनी बेटी को दीवार पर सुलाकर उसे झील में धक्का दे दिया और वापस मुड़कर भी नहीं देखा। इसके बाद उसने घर जाकर अल्केश को बच्ची के लापता होने की जानकारी दी और झूठी शिकायत भी दर्ज करा दी। पुलिस ने अंजलि और उसकी साथी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में अल्केश की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने