बॉलीवुड के शानदार कलाकार ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में हमेशा अमर रहेंगी। उनके करियर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' एक अनोखी कहानी है, जिसकी शूटिंग उनके निधन के बाद बीच में ही रुक गई थी। लेकिन मेकर्स ने एक ऐसा तरीका निकाला कि यह फिल्म पूरी हो सकी। चलिए जानते हैं कैसे।
अधूरी फिल्म को परेश रावल ने किया पूरा
ऋषि कपूर ने अपनी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में एक रिटायर्ड व्यक्ति बृज गोपाल शर्मा उर्फ शर्माजी का किरदार निभाया था। कहानी शर्माजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेले रहते हैं और रिटायरमेंट के बाद खाना बनाने के अपने शौक को एक काम में बदल देते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर ने यह फिल्म 2017 में ही साइन कर ली थी, लेकिन कई कारणों से इसकी शूटिंग सही समय पर नहीं हो पाई। इसी बीच, ऋषि कपूर को अपने कैंसर के इलाज के लिए विदेश भी जाना पड़ा। 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग के दौरान ही उनका निधन हो गया, जिससे फिल्म अधूरी रह गई।
यह भी पढ़ें: सैलरी बढ़ाने के 5 सीक्रेट तरीके, HR कभी नहीं बताएंगे! आजमाएं ये टिप्स, तुरंत बढ़ेगी आपकी सैलरी
एक ही किरदार, दो अलग कलाकार
फिल्म को पूरा करने के लिए मेकर्स ने एक अनूठा प्रयोग किया। उन्होंने एक्टर परेश रावल को उसी किरदार 'बृज गोपाल शर्मा' के लिए साइन किया। फिल्म में दोनों कलाकार, ऋषि कपूर और परेश रावल, एक ही किरदार निभाते हुए दिखे। यह एक ऐसा एक्सपेरिमेंट था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया।
यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। आज भी 'शर्माजी नमकीन' को ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म के रूप में याद किया जाता है। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।