झीलों की नगरी उदयपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी क्लासमेट का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति को भेजा आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता पिछले एक हफ्ते से अपने मायके में थी। इसी दौरान, 4 सितंबर को आरोपी ने AI तकनीक से एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे युवती के पति को भेज दिया। वीडियो देखकर पति हैरान रह गया और उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने बिना देर किए पुलिस से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश बना चौथा पूर्ण साक्षर राज्य
धमकी से परेशान होकर बदला था नंबर
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी 2021 में उसके साथ पढ़ाई करता था और तभी से जबरन दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था। पीड़िता की शादी हो जाने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार परेशान करता रहा। युवती के इनकार करने पर उसने धमकी दी थी कि वह AI का इस्तेमाल कर फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
आरोपी की लगातार धमकियों से परेशान होकर युवती ने अपना पुराना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया था। इसके बावजूद, आरोपी ने परिचितों के बीच वीडियो भेजकर युवती की छवि खराब करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने तकनीक का गलत इस्तेमाल किया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में डिजिटल साक्ष्य जुटा रही है और आगे की जांच जारी है।