'सैयारा' फिल्म की अभिनेत्री अनीत पद्दा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक x FDCI के ग्रैंड फिनाले में धूम मचा दी। वह तरुण ताहिलियानी के कलेक्शन 'बीजवेल्ड' (Bejeweled) के लिए शोस्टॉपर बनीं और उनकी वॉक ने सबका ध्यान खींच लिया।
गोल्डन बेज ड्रेस में अनीता ने किया कमाल
अनीत पद्दा ने ताहिलियानी की गोल्डन बेज रंग की शानदार ड्रेस में रैंप वॉक किया। इस आउटफिट में पारंपरिक और समकालीन डिजाइन का परफेक्ट मेल देखने को मिला, जिसमें बारीक चमकदार और क्रिस्टल वर्क किया गया था। उनकी आत्मविश्वास से भरी और एलिगेंट वॉक ने इवेंट में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
'सैयारा' से बटोरी थी सुर्खियां
अनीत पद्दा को मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' में उनके शानदार अभिनय के लिए काफी पहचान मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ अहान पांडे भी थे। 'सैयारा' को इसकी भावनात्मक गहराई, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन संगीत के लिए क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली है।
