पंजाब में बाढ़ का कहर जारी: अब तक 46 की मौत, 1.75 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद; सरकार ने मांगी केंद्र से मदद

पंजाब में बाढ़ का कहर जारी: अब तक 46 की मौत, 1.75 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद; सरकार ने मांगी केंद्र से मदद

Title

पंजाब दशकों की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान पर आने से पूरे राज्य में तबाही मची है। अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 1.75 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें एनडीआरएफ, सेना और पंजाब पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

बांधों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान के ऊपर

अधिकारियों के मुताबिक, पोंग बांध का जलस्तर शनिवार को 1,394.19 फीट दर्ज किया गया, जो उसकी अधिकतम सीमा 1,390 फीट से चार फीट ऊपर है। वहीं, भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,678.14 फीट रहा। राज्य में हुई लगातार बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

2,000 से ज्यादा गांव प्रभावित, 46 लोगों की मौत

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस बाढ़ को पिछले पांच दशकों में सबसे भीषण बताया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से 23 जिलों के लगभग 2,000 गांव प्रभावित हुए हैं, और 3.87 लाख से अधिक लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त से 5 सितंबर के बीच 14 जिलों से 43 मौतें दर्ज की गई थीं। सबसे ज्यादा मौतें होशियारपुर और अमृतसर (7-7) में हुईं, जबकि पठानकोट में 6 और अन्य जिलों में भी लोगों की जान गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 22,854 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

मंत्री ने बताया कि राज्य में कृषि क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से सहयोग और वित्तीय मदद की मांग की है। वहीं, 'आप' के मंत्रियों ने भाजपा पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस आपदा के लिए कोई वित्तीय सहायता देने के बजाय सिर्फ फोटो खिंचवाने आ रही है।

राहत और बचाव कार्य जारी

पंजाब सरकार ने राज्यभर में लगभग 200 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां 7,000 से अधिक विस्थापित लोगों को शरण दी गई है। एनडीआरएफ की 24 और एसडीआरएफ की 2 टीमें 144 नौकाओं की मदद से राहत और बचाव अभियान चला रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने