भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया। 20 सितंबर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाकर न सिर्फ भारतीय क्रिकेट का सबसे तेज वनडे शतक जड़ा, बल्कि विराट कोहली के 52 गेंदों वाले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
तूफानी पारी से जीता दिल
ऑस्ट्रेलिया के 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति ने 63 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 198.41 रहा। यह महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मेग लैनिंग (45 गेंद) के नाम है। स्मृति ने अपना पिछला रिकॉर्ड (70 गेंद) भी तोड़ा।
यह शतक स्मृति का इसी साल का चौथा वनडे शतक है, जिससे वह एक ही साल में चार वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। कुल 13 शतकों के साथ, उन्होंने सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बेथ मूनी (138 रन) की शानदार पारी की बदौलत 412 रन बनाए और 43 रनों से मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन स्मृति की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक लगाए, लेकिन जीत नहीं मिल सकी। स्मृति मंधाना की यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया कीर्तिमान है, जिसने महिला क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छुआ है।