नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते टैरिफ विवाद के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है।
PM मोदी ने साफ कहा, “हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।”
प्रधानमंत्री ने यह बात दिल्ली स्थित ICAR पूसा में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कही।
क्या है टैरिफ विवाद?
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान चल रही है। इसकी जड़ में है एक प्रस्तावित डेयरी समझौता, जिसे भारत ने ठुकरा दिया।
अमेरिका चाहता है कि भारत डेयरी व्यापार के लिए बाजार खोले, लेकिन भारत ने साफ किया है कि वह उन गायों के दूध से बने उत्पाद नहीं मानेगा, जिन्हें मांसाहारी चीजें खिलाई जाती हैं।
भारत का तर्क है कि यह न सिर्फ उसकी सांस्कृतिक परंपराओं के खिलाफ है, बल्कि देसी किसानों के हितों पर भी सीधा असर डालेगा।
“देश के मछुआरों और पशुपालकों के लिए भारत तैयार है”
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे मछुआरों और पशुपालकों के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। हम लगातार ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे किसानों की आय बढ़े, खेती की लागत घटे और नए इनकम सोर्स बनें।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है।
India will never compromise on the interests of its farmers. pic.twitter.com/WExdyvkLRU
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2025
PM धन-धान्य योजना को मिली हरी झंडी
मोदी ने बताया कि हाल ही में PM धन-धान्य योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 100 पिछड़े जिलों में खेती को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं और आर्थिक मदद दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि 10,000 FPOs (किसान उत्पादक संगठन) बनने से छोटे किसानों को ताकत मिली है।
साथ ही, सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों को मिली मदद से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिली है।
e-NAM प्लेटफॉर्म ने किसानों के लिए फसल बेचने को आसान बनाया है।
“हमने सिर्फ मदद नहीं की, भरोसा भी बढ़ाया”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों ने सिर्फ आर्थिक मदद नहीं दी, बल्कि किसानों में भरोसा और आत्मबल भी बढ़ाया।
उन्होंने PM किसान सम्मान निधि का जिक्र किया, जिससे सीधे पैसे किसानों के खाते में जाते हैं।
इसके अलावा, PM फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी और सिंचाई की दिक्कतों को PM कृषि सिंचाई योजना के जरिए दूर किया गया।