5 टेस्ट, 4 शतक, 754 रन! इंग्लैंड दौरे के बाद छाए शुभमन गिल, ICC अवॉर्ड की रेस में टॉप

5 टेस्ट, 4 शतक, 754 रन! इंग्लैंड दौरे के बाद छाए शुभमन गिल, ICC अवॉर्ड की रेस में टॉप

Shubman Gill
Source: News18

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में ऐसा धमाका किया कि ICC ने उन्हें जुलाई महीने के बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट कर दिया है।

गिल के साथ इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। लेकिन जो रिकॉर्ड गिल ने बनाए हैं, वो किसी को भी हैरान कर सकते हैं।

गिल का बल्ला खूब बोला: 5 टेस्ट में 754 रन!

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 75.40 की एवरेज से 754 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 1 दोहरा शतक भी शामिल है।

यही नहीं, गिल ने सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने एक सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गावस्कर ने 732 रन बनाए थे, जबकि गिल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 754 रन ठोक दिए।

ICC ने बताया कि सिर्फ जुलाई महीने में ही गिल ने 3 टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए।

एजबेस्टन में किया धमाका – 430 रन अकेले एक टेस्ट में!

ICC ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम रोल निभाया।

उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। यानी एक ही टेस्ट में कुल 430 रन। यह किसी एक टेस्ट में ग्राहम गूच के 456 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

कोहली की विरासत को आगे बढ़ा रहे गिल

ICC ने कहा कि शुभमन गिल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए "सर्वकालिक महान" विराट कोहली की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया।

मुल्डर और स्टोक्स भी रेस में

वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी खेली। वो ब्रायन लारा का 400* का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने पारी डिक्लेयर कर दी। दो मैचों में उन्होंने 265.50 की एवरेज से 531 रन बनाए।

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, मुल्डर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 15.28 की औसत से 7 विकेट झटके, जिनमें पहले टेस्ट में 4 विकेट भी शामिल हैं।

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 50.20 की एवरेज से 251 रन बनाए और 12 विकेट भी झटके। ICC ने कहा कि स्टोक्स ने दबाव में बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने