राहुल गांधी के आरोप पर सवाल उठाने वाले मंत्री की कुर्सी गई, सिद्धारमैया के करीबी राजन्ना ने दिया इस्तीफा

राहुल गांधी के आरोप पर सवाल उठाने वाले मंत्री की कुर्सी गई, सिद्धारमैया के करीबी राजन्ना ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के. राजन्ना ने राहुल गांधी के वोटर लिस्ट वाले बयान से अलग राय रखी थी, जिसके बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया।

नई दिल्ली: कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के. राजन्ना को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। राजन्ना को सीएम सिद्धारमैया का करीबी माना जाता था, इसलिए उनका इस्तीफा देना राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। इस्तीफे से पहले राजन्ना ने विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात भी की।

इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया गया, जहां भाजपा ने सरकार से इस अचानक इस्तीफे पर जवाब मांगा। पार्टी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर मंत्री का इस्तीफा क्यों लिया गया।

राहुल गांधी से अलग राय रखने की कीमत

जानकारी के मुताबिक, के. राजन्ना को वोटर लिस्ट वाले मामले में राहुल गांधी से अलग राय रखने की कीमत चुकानी पड़ी है। राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते कर्नाटक का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया था कि राज्य में एक लाख वोटों की चोरी हुई है।

इस पर राजन्ना ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर कर्नाटक में ऐसा हुआ है, तो कांग्रेस सरकार को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट का काम कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ था, और तब हमारी पार्टी को इस प्रक्रिया पर नजर रखनी चाहिए थी। अगर समय रहते सवाल उठाए जाते तो यह समस्या ही नहीं होती।

राजन्ना ने कहा था, "यह याद रखना चाहिए कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट में संशोधन हमारी सरकार के दौर में ही हुआ। तब हमारी पार्टी ने आंखें क्यों बंद कर ली थी। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है, लेकिन यह और चिंता की बात है कि यह सब हमारी नाक के नीचे हुआ।"

'अगस्त क्रांति' की बात कर रहे थे राजन्ना

राजन्ना के इस बयान को पार्टी की रणनीति के खिलाफ माना गया। डीके शिवकुमार के खेमे ने उनके बयान पर सवाल उठाए, और अंत में कांग्रेस हाईकमान ने भी सिद्धारमैया से कार्रवाई करने के लिए कहा। माना जा रहा है कि यही वजह है कि राजन्ना को मंत्री पद छोड़ना पड़ा।

पिछले दो महीनों से राजन्ना लगातार यह कह रहे थे कि 'अगस्त क्रांति' होने वाली है और सरकार में बड़े बदलाव होंगे। इससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि उनकी खुद की कुर्सी चली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने