500 सीसी जैसी ताकत, स्मार्ट फीचर्स: इस दिन आ रही है होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, टीजर हुआ जारी

500 सीसी जैसी ताकत, स्मार्ट फीचर्स: इस दिन आ रही है होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, टीजर हुआ जारी

होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 2 सितंबर को पेश करने की तैयारी में है, जिसका टीजर सामने आ गया है।

नई दिल्ली: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर 'होंडा एक्टिवा ई' को लॉन्च किया था। अब कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करने की तैयारी में है। होंडा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन की कुछ झलकियां देखने को मिली हैं।

2 सितंबर को होगी पेश

कंपनी ने अभी तक इस बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2 सितंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। हालांकि इसकी तकनीकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह बाइक संभवत: कंपनी के 'ईवी फन कॉन्सेप्ट' मॉडल पर आधारित हो सकती है, जिसे पिछले साल इटली के मिलान में आयोजित EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था।

कैसी होगी यह बाइक?

होंडा द्वारा जारी किए गए टीज़र में मोटरसाइकिल के टीएफटी डैशबोर्ड और एलईडी डीआरएल की झलक मिलती है, जिसका डिज़ाइन काफी हद तक 'ईवी फन कॉन्सेप्ट' से मिलता-जुलता है। टीज़र में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, शार्प डिज़ाइन और छोटी टेल भी दिखाई गई है, जो इसके स्पोर्टी लुक की ओर इशारा करती है।

मैकेनिकल विशेषताओं की बात करें तो, इसमें सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। बाइक में बड़े रियर डिस्क ब्रेक और पिरेली रोसो 3 टायरों के साथ 17-इंच के पहिए भी हैं। टीज़र में एक हमिंग साउंड भी सुनाई देती है, जो संभवतः इलेक्ट्रिक मोटर की आवाज है।

500 सीसी बाइक जैसी परफॉर्मेंस की उम्मीद

अगर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 'ईवी फन कॉन्सेप्ट' का प्रोडक्शन वर्जन होगी, तो इसमें एक फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया जा सकता है। होंडा ने पहले बताया था कि यह 500 सीसी मोटरसाइकिल के बराबर ताकतवर होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें राइडर को बेहतर परफॉर्मेंस और अनुभव देने के लिए राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीक भी शामिल होगी।

पिछले साल EICMA में होंडा ने बताया था कि 'ईवी फन कॉन्सेप्ट' में कई मोटरसाइकिलों की तकनीक को शामिल किया गया है, जो टर्निंग और ब्रेकिंग को बेहतर बनाती हैं। इसमें CCS2 क्विक चार्जर भी दिया गया है, जो कारों में इस्तेमाल होने वाले चार्जिंग स्टैंडर्ड की तरह है। हालांकि अभी बाइक की रेंज के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें एक दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जो अच्छी ड्राइविंग रेंज दे सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने