कावासाकी ने अपनी नई ऑफ-रोड बाइक 2026 KLX230R S को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें 95% तक स्थानीय पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।
नई दिल्ली: ऑफ-रोड बाइकिंग के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है! कावासाकी ने भारत में बनी अपनी नई बाइक 2026 KLX230R S को लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। यह कीमत इसे ऑफ-रोड राइडिंग के दीवानों के लिए एक बेहद आकर्षक विकल्प बनाती है।
95% लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल
इस नई बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसके करीब 95 प्रतिशत पार्ट्स भारत में ही बनाए गए हैं। लागत कम रखने के लिए, कंपनी ने इसमें एल्यूमीनियम के बजाय हाई-टेंसिल स्टील से बने फ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया है। हालांकि, इसकी वजह से भारत में बनी यह बाइक imported वर्जन से 14 किलोग्राम भारी हो गई है, जिसका कुल वजन 129 किलोग्राम है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल-स्पेसिफिकेशन्स वाला 2025 KLX230R S (CKD इम्पोर्ट) मॉडल भी भारत में उपलब्ध रहेगा।
दमदार इंजन और शानदार सस्पेंशन
Kawasaki KLX230R S में वही 233cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 19.57bhp की पावर और 6,000rpm पर 20.6Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
ऑफ-रोड राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 37mm के टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक लिंक-टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन है। फ्रंट और रियर में सस्पेंशन ट्रैवल क्रमशः 220mm और 223mm है। 270mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 900mm की सीट हाइट इसे असली डर्ट बाइक बनाती है। यह बाइक नॉबी टायर्स के साथ 21/18 इंच के वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है।