भारत के दावे पर बौखलाया चीन: 'पाकिस्तान के 6 जेट गिराने का सबूत दो', चीनी एक्सपर्ट ने भारत से मांगा प्रूफ

भारत के दावे पर बौखलाया चीन: 'पाकिस्तान के 6 जेट गिराने का सबूत दो', चीनी एक्सपर्ट ने भारत से मांगा प्रूफ

भारतीय वायुसेना प्रमुख के खुलासे के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ चीन भी बचाव में उतरा, कहा- तीन महीने बाद भी भारत ने नहीं दिए सबूत।

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान गिराने के खुलासे के बाद चीन बौखला गया है। चीन के चरहार इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर चेंग झिझोंग ने भारत के इस दावे पर सबूत मांगे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक अपने दावे के पक्ष में कोई मजबूत सबूत नहीं दिया है।

चीनी एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

पीटीवी वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी प्रोफेसर चेंग ने कहा कि पाकिस्तान के जेट गिरने के दावे की पुष्टि होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी तक भारतीय वायुसेना ने विमान के मलबे की तस्वीरें, रडार डेटा या कोई अन्य पुष्टि करने वाली सामग्री उपलब्ध नहीं कराई है। चेंग ने साफ कहा कि भारत को इस संबंध में सबूत देना चाहिए।

प्रोफेसर चेंग ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष 7 से 10 मई तक चला था। इस घटना को तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन भारत ने अब तक अपने दावों की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, चेंग ने यह माना कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के कई ठिकाने भारत का निशाना बने, लेकिन वह विमान गिरने की बात नहीं मान रहे हैं।

भारत का दावा क्या है?

यह चीनी एक्सपर्ट की टिप्पणी वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने अपनी एयर डिफेंस S-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा निगरानी विमान गिराया था। वायुसेना प्रमुख सिंह ने इसकी पुष्टि के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डेटा का भी हवाला दिया है।

क्यों बौखलाए चीन और पाकिस्तान?

भारतीय वायुसेना के इस खुलासे के बाद से पाकिस्तान और चीन दोनों में खलबली मची हुई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को चीन से मदद मिलने की बात सामने आई थी, इसलिए अब पाकिस्तान को हुए नुकसान के दावों का बचाव करने में चीनी भी कूद पड़े हैं।

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 और 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने