इतिहास रच दिया! भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून के 93 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। देश की इस प्रतिष्ठित सैन्य प्रशिक्षण संस्था से पहली बार किसी महिला अधिकारी ने प्रशिक्षण पूरा कर सेना में कदम रखा है। महाराष्ट्र की सई जाधव IMA से पास आउट होने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी बन गई हैं।
टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट बनेंगी सई
कोल्हापुर, महाराष्ट्र की रहने वाली सई जाधव ने अकादमी के इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है।
- पारिवारिक परंपरा: सई अपने परिवार में भारतीय सेना में सेवा देने वाली चौथी पीढ़ी हैं। उनके परदादा ब्रिटिश आर्मी में थे, जबकि उनके दादा और पिता (संदीप जाधव, जो वर्तमान में भी अधिकारी हैं) भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके हैं।
- प्रवेश प्रक्रिया: ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा और SSB क्लियर किया। उन्होंने विशेष अनुमति से टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने के लिए IMA में 6 महीने का कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया।
- पहला अवसर: 1932 में स्थापित IMA से यह पहला मौका है जब कोई महिला अधिकारी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना का हिस्सा बनी है।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास! SDAT स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर पहली बार बने चैंपियन, इन खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया!
भावुक हुआ ऐतिहासिक पल
चूंकि सई इस समय अकेली महिला ऑफिसर कैडेट के रूप में पास आउट हुई हैं, इसलिए वह औपचारिक पासिंग आउट परेड का हिस्सा नहीं बनीं। हालांकि, पीपिंग सेरेमनी के दौरान उनके परिजनों ने उनके कंधों पर सितारे लगाकर इस ऐतिहासिक पल को और भी भावुक और यादगार बना दिया।
सई जाधव का कहना है कि अकादमी से पहली महिला अधिकारी के रूप में पास आउट होना, अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अब जेंटलमैन कैडेट्स की जगह ऑफिसर कैडेट्स के रूप में संबोधन किया जाना भी इस ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक है।
सई के पिता, संदीप जाधव ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि टेरिटोरियल आर्मी में भले ही पहले भी महिला अफसर मौजूद हैं, लेकिन भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर टेरिटोरियल आर्मी में बतौर अफसर जॉइन करने वाली उनकी बेटी पहली महिला अफसर है। पास आउट होने के बाद सई जाधव टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगी।
जून 2026 में दिखेगा महिला ऑफिसर्स का पहला बैच
फिलहाल भारतीय सैन्य अकादमी में महिला ऑफिसर्स का पहला बैच प्रशिक्षण ले रहा है। आगामी जून 2026 में होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर ये महिला ऑफिसर्स कैडेट कदम ताल करती हुई दिखाई देंगी।
