कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े महाठग रविंद्र नाथ सोनी की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। गिरफ्तारी के बाद, एसआईटी (SIT) की जांच में उसकी 22 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सामने आ चुकी है, जबकि आशंका है कि ठगी का असली पैमाना इससे कई गुना बड़ा हो सकता है।
गरीब आदमी का मुखौटा, करोड़ों का खेल
जांच के दौरान, सोनी लगातार खुद को बेचारा और कचौड़ी का ठेला चलाकर परिवार पालने वाला साधारण आदमी बताता रहा। वह कहता रहा कि पैसा तो उसके साथियों ने खा लिया, लेकिन उसकी सच्चाई ने उसके इस ड्रामे की पोल खोल दी।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, सोनी की असलियत सामने आने लगी, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। उसके ठिकाने और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ:
- लग्जरी संपत्ति: देहरादून से लेकर दुबई, दिल्ली और एनसीआर तक उसके महंगे फ्लैट और करोड़ों की संपत्तियां मिलीं।
- विदेशी खाते: उसके विदेशी बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई।
- हाई-प्रोफाइल संपर्क: उसके हाई-प्रोफाइल संपर्कों ने उसके ‘गरीब आदमी’ वाले नाटक की पूरी पोल खोल दी।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 21 साल की श्रद्धा ने रच दिया इतिहास! छत पर YouTube से किकबॉक्सिंग सीखकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता मेडल!
असली खेल: ब्लू-चिप कंपनियों के नाम पर ठगी
साफ है कि कचौड़ी का ठेला सिर्फ लोगों को भ्रमित करने वाला मुखौटा था। असली खेल करोड़ों की ठगी, फर्जी निवेश योजनाओं और ब्लू-चिप कंपनियों के नाम पर चल रहा था, जिसके माध्यम से उसने एक विशाल साम्राज्य खड़ा कर लिया। एसआईटी अभी भी इस महाठगी के नेटवर्क की पूरी गहराई तक जाने की कोशिश कर रही है।
