बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया में लंबे समय तक संघर्ष के बाद अब बिजनेस की दुनिया में एक बड़ी पहचान बनानी शुरू कर दी है। महज सालभर पहले उन्होंने कपड़ों का एक ब्रांड लॉन्च किया था, जिसकी बाजार वैल्यू आज ₹40 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा पहुंच चुकी है।
'चैप्टर 2 ड्रिप' से दिया जिंदगी को दूसरा मौका
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम काफी चर्चा में रहा था, जिसका असर उनकी इमेज पर भी पड़ा। इन हालातों के कारण उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। रिया ने बताया कि सुशांत सिंह मामले में जब वह गिरफ्तार हुईं, तो काफी निराश थीं।
इन मुश्किलों से बाहर निकलते हुए रिया ने अगस्त, 2024 में अपने कपड़ों के ब्रांड ‘Chapter 2 Drip’ की शुरुआत की। कंपनी का नाम 'जिंदगी को दूसरा मौका देने' की थीम पर रखा गया है, जो अंधेरे में घिरे हताश व्यक्ति के दोबारा खड़े होने का प्रतीक है। रिया को भी इस कॉन्सेप्ट से जिंदगी में दोबारा खड़े होने की प्रेरणा मिली।
- शुरुआत: अगस्त 2024 में ऑनलाइन स्टोर से।
- पहला ऑफलाइन स्टोर: जून 2025 में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में लॉन्च किया।
मिडिल क्लास को टारगेट कर किया बिजनेस
रिया ने CNBC-TV18 को बताया कि उन्होंने एक्टिंग से इतर कपड़ों का ब्रांड शुरू करने और मिडिल क्लास को टारगेट करते हुए प्रोडक्ट बनाने का फैसला किया। उनके ब्रांड को सीड फंडिंग के तौर पर ₹1 करोड़ रुपये मिले थे, जो किशोर और आशनी बियानी ने लगाए थे। इस काम में उनके पाटर्नर शौविक की भी बड़ी भूमिका है। महज सालभर के भीतर ही उनके ब्रांड का वैल्यूएशन 40 करोड़ रुपये को पार कर चुका है।
उत्पादों की कीमत और मार्केटिंग की रणनीति
रिया के ब्रांड वाले कपड़ों की कीमत मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। जैसे:
- कंपनी के डेनिम की कीमत: ₹5,500
- सफेद टी-शर्ट की कीमत: ₹2,290
- एंटी-एवरीथिंग क्लब वेस्ट: ₹1,790
- को-ऑर्ड सेट: ₹7,990 से शुरू
रिया अपने पॉडकास्ट शो में लोगों को बुलाकर कंपनी के बारे में बात करती हैं और निवेश के लिए पिच करती हैं। उनका मानना है कि जब आपका ब्रांड ग्रो करता है, तो लोगों का भरोसा भी बढ़ता है, जिससे निवेश की संभावना भी बढ़ती जाती है। रिया ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उनके लिए एक्टिंग का सफर लगभग समाप्त हो चुका है, हालांकि सामने से कॉल आने पर वह खुद को आजमाना जरूर चाहेंगी।
