मेरठ के अतुल्य कौशिक ने कभी नहीं सोचा था कि महज 99 रुपये का एक छोटा-सा निवेश उन्हें करोड़ों का मालिक बना देगा। VIT वेल्लोर से बीटेक करने के बाद, अतुल्य को छात्रों को प्लेसमेंट की तैयारी में होने वाली दिक्कतों का एहसास हुआ। इसी समस्या का हल निकालने के लिए उन्होंने 2017 में सिर्फ 99 रुपये का डोमेन खरीदकर mygeekmonkey.com नाम की एक वेबसाइट शुरू की।
पहले दिन हुई 299 रुपये की कमाई
अतुल्य ने इस वेबसाइट पर छात्रों के लिए प्लेसमेंट की तैयारी से जुड़ी PDF टिप्स 99 रुपये में बेचना शुरू किया। पहले ही दिन उन्हें 299 रुपये की कमाई हुई और सिर्फ 9 महीनों में उनका टर्नओवर 45 लाख रुपये तक पहुंच गया। इसी दौरान, उनके दो रूममेट्स मनीष अग्रवाल (CMO) और आशय मिश्रा (COO) भी उनके साथ जुड़ गए। अप्रैल 2019 में, तीनों दोस्तों ने मिलकर अपनी कंपनी प्रेपइंस्टा (PrepInsta) लॉन्च की, जिसे आज इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग छात्रों के लिए प्लेसमेंट की तैयारी का 'नेटफ्लिक्स' कहा जाता है।
आज है 8 करोड़ का कारोबार
बिना किसी बाहरी फंडिंग के शुरू हुई यह कंपनी आज एक बड़ा एडटेक साम्राज्य बन चुकी है। प्रेपइंस्टा पर 200 से ज्यादा कोर्सेस, फ्री ट्रायल और AI-पावर्ड कंटेंट उपलब्ध है, जिससे 1.4 मिलियन से ज्यादा छात्र ट्रेनिंग ले चुके हैं। आज इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने 20 लाख से ज्यादा लोग आते हैं, और इसके 90 हजार से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हैं। प्रेपइंस्टा से तैयारी करने वाले छात्रों को टीसीएस, अमेजन और डेलॉइट जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है, जिसमें सबसे बड़ा पैकेज 1.03 करोड़ रुपये का रहा है।
अतुल्य की यह कहानी साबित करती है कि अगर आपके पास एक अच्छा आइडिया और कड़ी मेहनत करने का जुनून हो, तो आप कम लागत में भी करोड़ों का कारोबार खड़ा कर सकते हैं। अंडर-16 स्विमिंग में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके अतुल्य आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।