झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के रहने वाले पंकज मद्धेशिया, जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं, ने अपनी अनोखी कहानी से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपनी जिंदगी और पेशे को ब्लॉगिंग के जरिए लाखों लोगों तक पहुंचाया और यूट्यूब की कमाई से 40 लाख का ट्रक खरीद लिया।
₹6,000 की सैलरी से हुई थी शुरुआत
पंकज मद्धेशिया ने 2007 में एक ट्रक हेल्पर के रूप में काम करना शुरू किया था, तब उनकी मासिक कमाई सिर्फ 6,000 रुपये थी। बाद में वह ड्राइवर बन गए और उनकी सैलरी बढ़कर 12,000 और फिर 18,000 रुपये तक पहुंची। साल 2017 में शादी और बच्चों के बाद परिवार चलाना मुश्किल होने लगा, तो उन्होंने घरवालों की मदद से अपनी पहली टेलर गाड़ी खरीदी।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹60 हजार से बना दी 30 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी, एक शख्स ने ऐसे पूरा किया जादुई प्रॉपर्टी का सपना
लॉकडाउन ने दिखाया नया रास्ता
जब कोरोना महामारी के दौरान सब कुछ ठप हो गया, तो पंकज ने मनोरंजन के लिए ब्लॉग्स देखना शुरू किया। इसी दौरान उन्हें खुद के वीडियो बनाने का आइडिया आया। 2023 में उन्होंने यूट्यूब पर 'पंकज मद्धेशिया व्लॉग्स' नाम से अपना चैनल शुरू किया, जिसमें उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी की असली तस्वीरें दिखाईं।
यूट्यूब से कमाकर खरीदा 40 लाख का ट्रक
आज पंकज के चैनल पर 1.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि फेसबुक पर भी उनके 2 लाख फॉलोअर्स हैं। आर राजेश व्लॉग्स के बाद वह झारखंड से ट्रक ब्लॉगिंग का एक नया चेहरा बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब से हुई कमाई का इस्तेमाल कर 40 लाख रुपये का एक नया हाईटेक ट्रक खरीदा, जो अब उनके वीडियोज का मुख्य हिस्सा है। पंकज की यह 18 साल की कड़ी मेहनत, ट्रक लाइन की चुनौतियों और परिवार के समर्थन की कहानी है, जो साबित करती है कि जुनून और क्रिएटिविटी से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।
