जन्मदिन पर सास का गिफ्ट पसंद नहीं आया, बेरोजगार दामाद ने पत्नी और सास को कैंची से गोदकर मार डाला! सुनकर कांप जाएगी रूह

जन्मदिन पर सास का गिफ्ट पसंद नहीं आया, बेरोजगार दामाद ने पत्नी और सास को कैंची से गोदकर मार डाला! सुनकर कांप जाएगी रूह

Title

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेरोजगार दामाद ने अपनी पत्नी और सास दोनों की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या की जो वजह सामने आई है, वह हर किसी को हैरान कर रही है। आरोपी ने बताया कि उसकी सास उसके बेटे के जन्मदिन पर अच्छा गिफ्ट नहीं लाई थीं, जिससे हुए विवाद में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

बेटे का जन्मदिन मनाने आई थीं नानी

रोहिणी के केएन काटजू थाने को शनिवार दोपहर करीब 3:50 बजे डबल मर्डर की सूचना मिली। पुलिस टीम जब रोहिणी सेक्टर 17, ए ब्लॉक पहुंची तो वहां दो महिलाओं के शव खून से लथपथ पड़े थे। मृतकों की पहचान 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा और उनकी 34 वर्षीय बेटी प्रिया सहगल के रूप में हुई। पुलिस को कुसुम के बेटे मेघ सिन्हा ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां कुसुम दो दिन पहले 28 अगस्त को अपने नाती का जन्मदिन मनाने के लिए प्रिया के घर आई थीं।

बेरोजगारी पर ताना बना मौत की वजह

पुलिस के अनुसार, जन्मदिन की पार्टी के दौरान गिफ्ट को लेकर प्रिया और उसके पति योगेश सहगल के बीच विवाद शुरू हुआ। कुसुम सिन्हा ने कहा था कि वह बच्चे को और अच्छा गिफ्ट दिला देंगी, लेकिन पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ता गया। बताया जाता है कि प्रिया ने अपने बेरोजगार पति पर ताना कसा, जिससे योगेश गुस्से में आ गया। विवाद सुलझाने के लिए कुसुम प्रिया के घर ही रुक गईं। आरोपी योगेश पहले एक ज्वेलर के यहां कारीगर था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद से वह बेरोजगार था, जिस वजह से घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे।

'मैंने तुम्हारी मम्मी-नानी को मार दिया'

इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब कुसुम के बेटे मेघ ने उन्हें फोन किया। जब बार-बार फोन करने पर भी बात नहीं हुई, तो वह प्रिया के घर पहुंचे। फ्लैट बाहर से बंद था और दरवाजे पर खून के धब्बे थे। उन्होंने ताला तोड़ा तो अंदर मां और बहन को मृत पाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, योगेश ने दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों की कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी, उस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे। हत्या के बाद जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो योगेश ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और कहा, "मैंने तुम्हारी मम्मी और नानी को मार दिया है, तुम चिंता मत करना, मैं तुम्हारा इंतजाम करूंगा क्योंकि मुझे तो पुलिस पकड़ ले जाएगी।" इसके बाद आरोपी बच्चों को लेकर इधर-उधर घूम रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े और कैंची बरामद की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने