बॉलीवुड के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है। इस बात का ऐलान फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 19 सितंबर को किया।
रिलीज़ से पहले ही रच दिया इतिहास
नीरज घायवान के निर्देशन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म अभी तक भारत में रिलीज भी नहीं हुई है। 'होमबाउंड' 26 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में आने वाली है। यानी दर्शकों के देखने से पहले ही इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।
यह भी पढ़ें: एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर ने 36 साल बाद ली विदाई, रेलवे की पटरियों पर छोड़ी अमिट छाप
विदेशों में मिल चुकी है जबरदस्त तारीफ
इस फिल्म को पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाया जा चुका है, जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। टोरंटो फेस्टिवल में तो फिल्म को पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में दूसरा स्थान भी मिला। इतना ही नहीं, स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों ने खड़े होकर 9 मिनट तक तालियां भी बजाईं थीं।
फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय ने विदेशी दर्शकों का दिल जीत लिया है, और अब यह ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है। यह खबर न सिर्फ फिल्म की टीम के लिए गर्व की बात है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।