कोलकाता की एग्रो-प्रोसेसिंग फर्म Regaal Resources का IPO 12 अगस्त को खुलेगा, एंकर निवेशकों का भारी निवेश।
नई दिल्ली: कोलकाता की एग्रो-प्रोसेसिंग फर्म Regaal Resources ने अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से ₹91.7 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी का यह IPO मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को पब्लिक के लिए खुलने जा रहा है और गुरुवार, 14 अगस्त 2025 तक चलेगा।
सोमवार, 11 अगस्त को कंपनी ने एंकर निवेशकों का राउंड पूरा किया। Regaal Resources ने एंकर निवेशकों को ₹102 प्रति शेयर के दाम पर कुल 89,99,856 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में बताया कि इसमें से 14,70,672 शेयर एक म्यूचुअल फंड को दो अलग-अलग योजनाओं के जरिए दिए गए हैं।
प्रमुख एंकर निवेशक और GMP
जिन प्रमुख एंकर निवेशकों ने इस इश्यू में निवेश किया है, उनमें टॉरस म्यूचुअल फंड, मेरु इन्वेस्टमेंट फंड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और जीटा ग्लोबल फंड्स शामिल हैं। एंकर निवेशकों में टॉरस म्यूचुअल फंड (16.34%), वीपीके ग्लोबल वेंचर्स फंड (16.34%) और मेरु इन्वेस्टमेंट फंड (13.93%) को सबसे ज्यादा शेयर आवंटित किए गए हैं।
आज, 11 अगस्त 2025 तक, Regaal Resources IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹15 प्रति शेयर है। पब्लिक इश्यू का ऊपरी प्राइस बैंड ₹102 है, जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग ₹117 पर होने की उम्मीद है, जो कि 14.71% का प्रीमियम है। हालांकि, रविवार को इसका जीएमपी ₹22 पर था, जिसमें गिरावट देखी गई है।
IPO की पूरी जानकारी
Regaal Resources का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 2.06 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर (₹210 करोड़) और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 94 लाख शेयर (₹96 करोड़) शामिल हैं। कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया है, जिसमें एक लॉट का साइज 144 शेयर का है।
कंपनी के प्रमोटर-सेलिंग स्टेकहोल्डर्स में अनिल किशोरपुरिया, श्रुति किशोरपुरिया, करण किशोरपुरिया और बीएफएल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। कंपनी इस IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ₹159 करोड़ का बकाया कर्ज चुकाने और बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
इस IPO के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) रजिस्ट्रार है।