नितिन गडकरी का बड़ा बयान: 'देखते जाओ... अब भारत रुकने वाला नहीं, पूरी दुनिया का बाजार हमारे पास है

नितिन गडकरी का बड़ा बयान: 'देखते जाओ... अब भारत रुकने वाला नहीं, पूरी दुनिया का बाजार हमारे पास है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और जल्द ही वर्ल्ड इकोनॉमी में हमारा योगदान बढ़ेगा।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। 'बिजनेस टुडे बीटी इंडिया@100' कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत को कोई नहीं रोक सकता। हमारे पास पूरी दुनिया का बाजार है और हम सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था हैं।

गडकरी ने कहा कि दुनिया में बहुत कम ही ऐसे देश हैं जो कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराते हैं और भारत उन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में हमारा योगदान बढ़ने वाला है। पूरी दुनिया का बाजार हमारे लिए खुल रहा है, जिससे भारत की इकोनॉमी और भी आगे बढ़ेगी। उनका मानना है कि अगर कृषि का जीडीपी में योगदान 22% तक पहुंचता है, तो भारत की अर्थव्यवस्था उस मुकाम पर पहुंच सकती है जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं।

रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जोर

केंद्रीय मंत्री ने देश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हुआ है, जिससे लॉजिस्टिक्स की लागत में भारी कमी आई है। एक रिसर्च का हवाला देते हुए गडकरी ने बताया कि पहले लॉजिस्टिक्स पर खर्च 16% होता था, जो अब 6% कम हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर तक यह खर्च घटकर 9% हो जाएगा और आगे चलकर 7% पर आ जाएगा।

गडकरी ने कहा कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया गया 1 रुपया अर्थव्यवस्था में 3 रुपये की बढ़ोतरी करता है। इसी वजह से सरकार सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत कर रही है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्टर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपये के काम हो चुके हैं और दिसंबर के अंत तक यह आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

'अमेरिका के फैसले पर नहीं करूंगा टिप्पणी'

अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर गडकरी ने सीधे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "हमें किसी एक या दो देश पर निर्भर नहीं रहना है। हमारे पास पूरी दुनिया का बाजार है।" उन्होंने बताया कि भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर कई देशों में निर्यात हो रहा है। उन्होंने माना कि चिप जैसी चीजों को लेकर थोड़ी दिक्कतें आती हैं, लेकिन फिर भी हम कई चीजों का निर्यात कर रहे हैं। गडकरी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने