बड़ी खबर! भारतीय सेना खरीद रही ₹5000 करोड़ के 'स्वदेशी ड्रोन', दुश्मन की जैमिंग को मात देने की तैयारी, 3 तरह से होगा निपटारा!

बड़ी खबर! भारतीय सेना खरीद रही ₹5000 करोड़ के 'स्वदेशी ड्रोन', दुश्मन की जैमिंग को मात देने की तैयारी, 3 तरह से होगा निपटारा!

Title

आत्मनिर्भर भारत की ताकत! भारतीय सेना ने ₹5,000 करोड़ रुपये कीमत के स्वदेशी ड्रोन खरीदने का बड़ा ऑर्डर दिया है। ये अत्याधुनिक ड्रोन दुश्मन की ओर से पैदा की जाने वाली स्पूफिंग और जैमिंग वाली मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम होंगे।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुई कड़ी टेस्टिंग

इन ड्रोनों की खरीदारी से पहले, सेना ने अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सभी तरह के ड्रोनों का कड़ा परीक्षण किया। यह टेस्टिंग 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली परिस्थितियों को फिर से बनाकर की गई थी। इस खरीद के लिए केवल घरेलू कंपनियों को ही ऑर्डर दिए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

दुश्मन को 3 तरह से निपटाएंगे ये ड्रोन

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के लिए जिन ड्रोनों के ऑर्डर दिए जा रहे हैं, वे दुश्मन के हमलों से तीन तरह से निपटने में सक्षम होंगे:

  1. कामिकेज स्ट्राइक ड्रोन: ये शॉर्ट रेंज के आत्मघाती ड्रोन होते हैं, जो मिशन को अंजाम देने के लिए खुद को नष्ट कर देते हैं।
  2. प्रिसाइज म्यूनिशन ड्रोन: ये लंबी दूरी तक जाकर टारगेट की सटीक पहचान करते हैं और उन्हें तबाह करके वापस लौटने में सक्षम हैं।
  3. सर्विलांस/जासूसी ड्रोन: ये तीसरे तरह के यूएवी हैं, जिनका इस्तेमाल जासूसी और निगरानी के काम में किया जाता है।

चाइनीज पार्ट की हुई गंभीर पड़ताल

ड्रोन के चयन प्रक्रिया का प्राथमिक उद्देश्य ऐसे ड्रोनों का पता लगाना था जो स्पूफिंग और जैमिंग वाले मुश्किल माहौल में भी बेहतर रिजल्ट दे सकें। इसके लिए एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर टेस्टिंग एरिया बनाया गया था। इसके साथ ही, इस बात की भी गंभीरता से पड़ताल की गई है कि इन ड्रोनों में चाइनीज पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। परीक्षण टीमों ने यह भी सुनिश्चित किया कि ये ड्रोन ऊंचाई वाली जगहों में भी बेहतर प्रदर्शन करें।

इन कंपनियों को मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट

इस आपात खरीद शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दी गई खरीद में इन घरेलू कंपनियों को बड़े ठेके मिले हैं:

  • म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड: लोइटरिंग म्यूनिशन्स (Loitering Munitions) के लिए लगभग ₹500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट।
  • न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज और एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड: सर्विलांस और कामिकाज स्ट्राइक ड्रोनों के लिए करीब ₹725 करोड़ के ठेके।
  • आइडियाफोर्ज: सर्विलांस ड्रोन में बाजी मारी।
  • जेएसडब्ल्यू: वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग में माहिर ड्रोनों के क्षेत्र में ठेके हासिल किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने