इंटरनेट पर वायरल एक रेडिट पोस्ट में एक ईमानदार ऑटो रिक्शा वाले की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। जल्दबाजी में एक शख्स ने ऑटो वाले को UPI से गलती से ज्यादा पैसे भेज दिए, जिसके बाद ड्राइवर ने जो किया, वह साबित करता है कि अपनी मेहनत पर भरोसा रखने वाले को बेईमानी का एक पैसा भी नहीं पचता!
जल्दी में गड़बड़ी: ₹50 की जगह ₹500
ऑफिस के लिए लेट हो रहे एक शख्स ने सुबह-सुबह जल्दी में एक ऑटो पकड़ा और मेट्रो स्टेशन पहुँचते ही बिना देखे झट से UPI पेमेंट कर दी। पेमेंट करके जब वह जाने लगा, तो ऑटो ड्राइवर चिल्लाने लगा, ‘अरे सर! ओए सर जी! रुको!’
शख्स को लगा कि शायद ऑटो वाले को और पैसे चाहिए होंगे। वह मुड़ा और यह बोलने को तैयार था कि मीटर में तो सिर्फ ₹50 ही दिखा रहे हैं। लेकिन ऑटो ड्राइवर हाँफता हुआ उसके पास पहुँचा और कहा, ‘सर, आपने गलती से एक ज़ीरो एक्स्ट्रा लगा दिया। 500 रुपये आ गए।’
ईमानदारी का सबक: "सुबह-सुबह किसी का नुकसान करके धंधा नहीं करना"
शख्स ने जब अपना फोन चेक किया, तो सच में ₹50 की जगह ₹500 भेजे गए थे। ऑटो रिक्शा वाले ने तुरंत बंदे का QR कोड स्कैन किया और ₹450 रुपये लौटा दिए।
लौटाते हुए ऑटो ड्राइवर ने जो बात कही, उसने शख्स को सोचने पर मजबूर कर दिया। उसने कहा कि ‘सुबह-सुबह किसी का नुकसान करके धंधा नहीं करना साहब।’
रेडिट यूजर (जिसने पोस्ट @overtaken369 टाइटल के साथ डाली) ने लिखा कि रोजाना होने वाले स्कैम और बदतमीजी भरे अनुभवों के बाद आज यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऑटो वाले की ईमानदारी को सलाम किया, जबकि कुछ ने मज़ाक में कहा कि उन्हें ₹50 अतिरिक्त देने चाहिए थे।
