2 करोड़ की नौकरी छोड़कर भारत लौटे, सिर्फ ₹1 लाख से शुरू की कंपनी; आज टर्नओवर है 264 करोड़!

2 करोड़ की नौकरी छोड़कर भारत लौटे, सिर्फ ₹1 लाख से शुरू की कंपनी; आज टर्नओवर है 264 करोड़!

Title

ग्वालियर के डबरा जैसे छोटे शहर से निकलकर अभिनव जैन और उनके चचेरे भाई अपूर्व मोदी ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और इनोवेशन हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता। इन दोनों भाइयों ने सिर्फ 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश से एक ऐसा स्टार्टअप खड़ा कर दिया है, जिसका टर्नओवर आज 264 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत लौटे अभिनव

बचपन में अपने पिता की कपड़ों की दुकान पर बिज़नेस के गुर सीखने वाले अभिनव जैन ने साल 2017 में अमेरिका में अपनी 2 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी और भारत वापस लौट आए। यहां उन्होंने अपने भाई अपूर्व मोदी के साथ मिलकर 'Almonds AI' नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया। इस AI-बेस्ड प्लेटफॉर्म का मुख्य काम डीलरों, रिटेलरों और पेशेवरों जैसे मैकेनिक और पेंटरों को बड़ी कंपनियों के साथ जोड़ना था, जो उनके उत्पादों को बेचने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह कंपनी इन 'चैनल पार्टनर्स' के लिए लॉयल्टी और रिवॉर्ड प्रोग्राम चलाती है।

कोविड ने दिया उड़ान का मौका

शुरुआत में कोका-कोला, पेप्सिको और एशियन पेंट्स जैसे बड़े ब्रांड्स का भरोसा जीतना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान जब डिजिटल समाधानों की ज़रूरत बढ़ी, तो Almonds AI को तेज़ी से बढ़ने का मौका मिला। कंपनी ने अब तक 300 से ज़्यादा ऑनलाइन डीलर मीटिंग्स आयोजित की हैं और 16 करोड़ रुपये की फंडिंग भी जुटाई है। इस फंडिंग से उन्हें MENA (दुबई) और सिंगापुर जैसे वैश्विक बाज़ारों में विस्तार करने में मदद मिली है।

100+ ब्रांड्स के साथ काम, 264 करोड़ का टर्नओवर

आज Almonds AI 100 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम कर रही है और कंपनी का टर्नओवर 264 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कंपनी लगातार इनोवेशन पर ध्यान दे रही है और अपने 'ग्रीन लॉयल्टी' प्रोग्राम के ज़रिए पर्यावरण-अनुकूल रिवॉर्ड्स पर भी फोकस कर रही है। अभिनव और अपूर्व की यह प्रेरक यात्रा हर भारतीय को यह सिखाती है कि मेहनत और हिम्मत से छोटे शहर से निकले सपने भी पूरे किए जा सकते हैं और वैश्विक स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने