हर पत्नी जिंदगी भर पति से छिपाती है ये 7 बातें! आखिर तक नहीं बताती राज, आप भी कर सकते हैं टेस्ट

हर पत्नी जिंदगी भर पति से छिपाती है ये 7 बातें! आखिर तक नहीं बताती राज, आप भी कर सकते हैं टेस्ट

Title

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और विश्वास पर टिका होता है। शादी के समय यह कसम खाई जाती है कि दोनों एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाएंगे, लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर पत्नी अपने पति से कुछ बातें पूरी जिंदगी छिपाकर रखती है। चाणक्य नीति के अनुसार, ये 7 बातें ऐसी हैं जिन्हें पति कभी समझ भी नहीं पाते। कई बार इन बातों को छिपाने से उनका रिश्ता कमजोर नहीं, बल्कि और मजबूत होता है।

आखिर कौन से हैं वो राज?

  • सीक्रेट क्रश: यह बात ज्यादातर महिलाओं पर लागू होती है। हर महिला का कोई न कोई सीक्रेट क्रश होता है, जिसे वह मन ही मन पसंद करती है। इस बारे में वह किसी से बात करना पसंद नहीं करती, सिवाय अपनी सबसे करीबी दोस्त के, जिस पर उसे पूरा भरोसा होता है।
  • पति की हां में हां मिलाना: अक्सर घर के फैसलों में पति-पत्नी दोनों की सहमति जरूरी होती है। लेकिन कई बार पत्नी को कोई फैसला पसंद नहीं आता या उसमें उसका कोई खास फायदा नहीं होता, फिर भी वह घर में कलह से बचने के लिए पति की बात मान लेती है। वह अपनी नापसंदगी जाहिर नहीं होने देती।
  • रोमांस का अधूरा सच: जब पति अंतरंग पलों के बारे में पूछते हैं, तो कई बार पत्नियां अधूरा सच ही बताती हैं। रोमांस को लेकर उनकी अपनी इच्छाएं हो सकती हैं, लेकिन वे अक्सर थके-हारे पति को देखकर उसकी इच्छा के अनुसार ही व्यवहार करती हैं।
  • छिपाकर बचत करना: पत्नियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि वे एक तरह का 'संकट बैंक' भी होती हैं? अक्सर पत्नियों द्वारा छिपाए गए पैसे घर में आर्थिक संकट के समय बहुत काम आते हैं।
  • बीमारी का राज: महिलाएं अक्सर शरीर से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं को पति से छिपाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने पति की चिंता नहीं बढ़ाना चाहतीं।
  • पति के भेद खोलना: कई बार पति कुछ बातें पत्नियों से कहकर उन्हें छिपाने के लिए कहते हैं, लेकिन अगर उन बातों को दूसरों को बताने से कोई नुकसान न हो, तो पत्नियां अक्सर ऐसे भेद दूसरों को बता देती हैं। जब पति पूछते हैं, तो वे मुस्कुराकर मना कर देती हैं।

(डिस्क्लेमर: यह जानकारी चाणक्य नीति और इंटरनेट पर उपलब्ध सामान्य मान्यताओं पर आधारित है।)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने